Barabanki News: रविवार को श्रीराम वन कुटीर आश्रम, हड़ियाकोल में 46वें निःशुल्क हार्निया, हाइड्रोसील एवं पाइल्स सर्जरी शिविर की शुरुआत हुई। शिविर का शुभारंभ एक वर्ष से दस वर्ष तक के बच्चों के हार्निया ऑपरेशन के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आश्रम में साक्षात विराजित रोगहरण श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई।
पूजन के साथ कार्यक्रम का विधिवत आरंभ
आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि प्रातः श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष भगवानदास, उपाध्यक्ष विष्णुदास महाराज तथा हरिद्वार से पधारे तुलसीदास महाराज ने ऑपरेशन थियेटर में स्थापित मंदिर में श्रीहनुमान जी, स्वामी विवेकानन्द और स्वामी रामदास जी महाराज के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
1984 से निरंतर सर्जरी टीम को लाने वाले प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जे. के. छापरवाल शिविर निदेशक के रूप में शिविर का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में देश के 40 वरिष्ठ सर्जनों ने पहले चरण में 20 बच्चों के सफल ऑपरेशन किए। इसके बाद देश के विभिन्न राज्यों से आए सेवाभावी डॉक्टरों ने 80 हार्निया और हाइड्रोसील के ऑपरेशन संपन्न कराए। पाइल्स के 70 ऑपरेशन डॉ. दिलखुश सेठ की टीम द्वारा किए गए।
जनप्रतिनिधियों ने लिया मरीजों का हाल-चाल
मरीजों का हाल जानने नगर पालिका परिषद बाराबंकी की अध्यक्षा शीला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा, वरिष्ठ सभासद सुशील गुप्ता और पंकज मिश्रा आश्रम पहुंचे। शीला सिंह ने मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना तथा देशभर से आए डॉक्टरों से भेंट की। इस दौरान ऑपरेशन कराने आए बच्चों के परिजनों को कंबल वितरित किए गए। शिविर निदेशक डॉ. जे. के. छापरवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किया। शीला सिंह ने रोगहरण श्रीहनुमान जी मंदिर में दर्शन कर मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
इसी दिन राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ के प्रोफेसर डॉ. एस. के. भट्ट (जनरल सर्जरी) और डॉ. नीलाभ अग्रवाल ने सौम्य प्रोस्टेट वृद्धि को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया। डॉ. भट्ट ने प्रोस्टेट से जुड़ी बीमारियों से बचाव, आवश्यक सावधानियों और संभावित उपचार के विषय में सैकड़ों लोगों को जानकारी दी।
अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति
शिविर के दौरान पूर्व एमएलसी राजू यादव भी आश्रम पहुंचे और मरीजों का हाल-चाल लिया। उन्होंने ट्रस्ट अध्यक्ष भगवानदास से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ सहयोगी शंकर लाल सोमानी, कैप्टन सुरेश इनानी, शिविर व्यवस्थापक शिव कुमार निगम, सुरेश यादव, अंजनी कुमार, युवा नेता संजय यादव और अंकित गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रोहित कुमार वर्मा
Author: Shivam Verma
Description











