Translate Your Language :

Home » जम्मू-कश्मीर » Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 10 जवानों की मौत

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 10 जवानों की मौत

Facebook
X
WhatsApp

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में 10 सैन्य जवानों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के समय सैन्य वाहन में कुल 17 जवान सवार थे। यह वाहन ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित एक चौकी की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन डोडा के भादरवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क क्षेत्र में खानी टॉप के पास पहुंचा, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से बुलेटप्रूफ सैन्य वाहन सड़क से फिसल गया और गहरी खाई में गिर गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। स्थानीय लोग भी राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग के लिए मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने खाई से 10 जवानों के शव बरामद किए। वहीं, घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका विशेष उपचार जारी है।

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही घायल जवानों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों को भी इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें