Meerut News: गणतंत्र दिवस–2026 के अवसर पर मेरठ परिक्षेत्र में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने परिक्षेत्र के चारों जनपदों मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए।
डीआईजी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर मेरठ रेंज में कुल 30 राजपत्रित अधिकारियों सहित 3,167 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा प्रबंधन के तहत 23 जोन, 79 सेक्टर और 48 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) गठित की गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
105 तिरंगा यात्राओं और 80 कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था
मेरठ रेंज में इस दौरान कुल 105 तिरंगा यात्राएं प्रस्तावित हैं। इनमें मेरठ में 14, बुलंदशहर में 23, बागपत में 48 और हापुड़ में 20 यात्राएं शामिल हैं। इसके अलावा 80 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र 286 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां सघन चेकिंग की योजना बनाई है।
डीआईजी ने निर्देश दिए हैं कि परिक्षेत्र और जनपदों की सीमाओं, टोल प्लाजा और प्रमुख मार्गों पर बैरियर लगाकर वाहनों की गहन जांच की जाए। अवैध शस्त्र, विस्फोटक सामग्री और शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए स्थायी और अस्थायी चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में दिन-रात निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। डॉग स्क्वायड और एंटी-सैबोटेज टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।
सोशल मीडिया और ड्रोन गतिविधियों पर भी नजर
सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ ड्रोन गतिविधियों की निगरानी भी की जाएगी। डीआईजी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जारी आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि गणतंत्र दिवस का आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराया जा सके।
Author: Shivam Verma
Description










