Sidhi MP News: सीधी जिले के थाना जमोडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सपनी दुआरी में बीती रात उस समय अफरा-तफरी और दहशत फैल गई, जब कार सवार अज्ञात लोगों ने दो बाइक सवार युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। यह वारदात रात लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रजनीश यादव अपने जीजा मानिक लाल यादव के यहां घूमने आए थे। दोनों युवक रात के समय टहलने के उद्देश्य से सीधी–मझौली रोड स्थित सपनी दुआरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई एक अज्ञात कार में सवार लोगों ने अचानक उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल जमोडी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी बिना देर किए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान घायलों के शरीर से कारतूस निकाले गए, जिसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों घायलों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, कोतवाली पुलिस तथा थाना प्रभारी दोबारा मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू की गई है। पुलिस अब घटनास्थल तक के रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ अन्य तकनीकी और साक्ष्यात्मक पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इस सनसनीखेज वारदात का जल्द खुलासा किया जा सके।
थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी
Author: Shivam Verma
Description










