Barabanki News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा बयान देते हुए वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की प्रचंड जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार SIR के नतीजों को अपने पक्ष में मोड़ने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि 2027 में समाजवादी पार्टी बाराबंकी जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और लखनऊ में सपा की सरकार बनेगी।
अरविंद सिंह गोप ने कहा कि बाराबंकी का मतदाता अब पूरी तरह जागरूक हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब अन्य राजनीतिक दल SIR को लेकर सिर्फ बयानबाज़ी और शोर-शराबा कर रहे थे, तब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर SIR से जुड़े फॉर्म भरवा रहे थे और उन्हें समय से जमा भी कराया जा रहा था। इसी जमीनी मेहनत का नतीजा है कि सपा लगातार मजबूत स्थिति में पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि ऊपर वाला हमेशा अच्छे और ईमानदार लोगों का साथ देता है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वे जनहित में सोचने वाले नेता हैं। SIR को लेकर समाजवादी पार्टी ने पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ काम किया है। विशेष रूप से फॉर्म-6 पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
गोप ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे सरकार या उसके अधिकारी कितनी भी कोशिश कर लें, समाजवादी पार्टी किसी भी जनविरोधी या गलत कदम को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं और एक-एक मतदाता का नाम सूची में दर्ज कराकर ही चैन लेंगे। इसी उद्देश्य से लगातार संगठनात्मक बैठकें की जा रही हैं।
अपने पुराने राजनीतिक अनुभव का जिक्र करते हुए अरविंद सिंह गोप ने कहा कि वर्ष 2012 में मौरंग मंडी में उन्होंने कार्यकर्ताओं के भरोसे पर 6 सीटों की जीत का दावा किया था, जो सही साबित हुआ था। उन्होंने दोहराया कि इस बार भी पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि 2027 में समाजवादी पार्टी बाराबंकी की 6 की 6 सीटें जीतकर दिखाएगी और यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन का प्रत्यक्ष प्रमाण होगी।
Author: Shivam Verma
Description










