Barabanki News: डायट गणेशपुर में मंगलवार को बेसिक शिक्षकों के लिए सामाजिक विज्ञान विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रवक्ता अमित राय ने कहा कि सामाजिक विज्ञान विषय समाज के क्रमिक विकास, सामाजिक संरचनाओं और परंपराओं की समझ विकसित करता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम बेसिक शिक्षकों के पेशेवर कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रवक्ता अमित राय के अनुसार तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक रचनात्मकता और आधुनिक शिक्षण विधियों के समन्वय को सीखेंगे, जिससे कक्षा-कक्ष में शिक्षण अधिक प्रभावी और रुचिकर बनाया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बदलते शैक्षिक परिदृश्य में शिक्षकों का सतत प्रशिक्षण समय की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के नोडल प्रवक्ता सुकेश रंजन श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि वर्तमान प्रशिक्षण सत्र में फतेहपुर, देवा, हरख और सिरौलीगौसपुर विकासखंडों के उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य सामाजिक विज्ञान विषय की अवधारणाओं को व्यवहारिक और नवाचारपूर्ण तरीकों से प्रस्तुत करने की क्षमता विकसित करना है।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान अमित कुमार प्रवक्ता समाजकार्य, सुकेश रंजन श्रीवास्तव प्रवक्ता सामाजिक विज्ञान, श्रीमती शिखा साहू प्रवक्ता गणित तथा पीएम श्री जीआईसी बाराबंकी के सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
संवाददाता– रोहित कुमार
Author: Shivam Verma
Description










