Translate Your Language :

Home » टेक्नोलॉजी » Airtel Offer 2025: Airtel दे रहा है अपने यूजर्स को फ्री तोहफा, जानिए कैसे पाएं Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन!

Airtel Offer 2025: Airtel दे रहा है अपने यूजर्स को फ्री तोहफा, जानिए कैसे पाएं Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन!

Facebook
X
WhatsApp

Airtel Offer 2025: अगर आप Airtel यूजर हैं, तो आपके लिए एक शानदार खुशखबरी है! Airtel अपने यूजर्स को पूरे ₹17,000 की कीमत वाला Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त दे रहा है। इसके लिए न तो कोई रिचार्ज जरूरी है और न ही किसी खास प्लान की शर्त है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है Perplexity Pro?

Perplexity Pro एक एडवांस्ड AI सर्च और असिस्टेंट प्लेटफॉर्म है जिसे अमेरिका की एक AI स्टार्टअप कंपनी ने डेवलप किया है। इसमें आपको मिलते हैं:

GPT-4 (OpenAI)
Claude 3 (Anthropic)
Grok 4 (xAI)
O3 (OpenAI का नया मॉडल)
प्रो सर्च और रीजनिंग मोड
फाइल विश्लेषण (File Analysis)
इमेज जनरेशन
API एक्सेस और प्रायोरिटी सपोर्ट
Perplexity Pro एंड्रॉयड, iOS, Windows, Mac और वेब ब्राउज़र पर उपलब्ध है।

कौन ले सकता है ये ऑफर?

अभी तक यह ऑफर Airtel पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप पोस्टपेड यूजर हैं, तो Airtel Thanks App में आपको होमपेज या रिवॉर्ड सेक्शन में इसका बैनर दिखाई देगा। प्रीपेड यूजर्स के लिए फिलहाल यह ऑफर उपलब्ध नहीं है।

कैसे करें इस ऑफर को क्लेम?

Airtel Thanks App ओपन करें।
होम स्क्रीन पर या रिवॉर्ड सेक्शन में Perplexity Pro का बैनर देखें।
उस पर क्लिक करें और Claim Now पर टैप करें।
फिर “Recover Account” पर क्लिक करें।
अपने Google अकाउंट से साइन अप करें।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें