Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने की BJP की जमकर तारीफ? बोले- उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने की BJP की जमकर तारीफ? बोले- उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत

Facebook
X
WhatsApp

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियां अब स्वतंत्र संस्थान न रहकर भाजपा के सहयोगी दलों की तरह काम कर रही हैं। अखिलेश यादव ने इसे “डेटा चोरी की राजनीति” करार देते हुए कहा कि इस तरह की रणनीति से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के चुनावी आंकड़ों को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के चुनाव आयोग और भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में करीब पांच करोड़ मतदाताओं का अंतर है, जबकि दोनों जगह बीएलओ एक ही है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े अंतर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे अखिलेश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee का समर्थन करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार दोबारा बनने जा रही है, और इसी कारण भाजपा घबराई हुई है। उनके अनुसार, भाजपा की बेचैनी का कारण यह है कि वह राज्यों में अपनी कमजोर स्थिति को भांप चुकी है।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब पार्टी जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाती, तब वह सांप्रदायिक मुद्दों को आगे बढ़ाने लगती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा एकजुटता और भाईचारे की राजनीति करती आई है और विभाजन की राजनीति के खिलाफ देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

भाजपा से सीखने की बात स्वीकार

अपने बयान में अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि पेशेवर तरीके से राजनीति करने वाली मशीनरी की तरह काम करती है। उनके अनुसार, यदि भाजपा को हराना है तो अन्य राजनीतिक दलों को भी उसी स्तर की तैयारी और रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि चुनावों में एजेंसियों और डेटा के जरिए इस तरह की राजनीति की जाएगी।

ओडिशा की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह राज्य प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है, लेकिन भाजपा इन संसाधनों का उपयोग जनकल्याण के बजाय राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि संसाधनों की राजनीति के जरिए जनता के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति और योगी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की स्थिति पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार से ब्राह्मण नेता नाराज हैं। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कभी लिट्टी-चोखा की पार्टी करने वाले ब्राह्मण विधायक अब खामोश हैं। उन्होंने व्यंग्य में कहा कि कहीं ऐसा न हो कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता अब प्रतिमाओं की तरह न हिलें और न बोलें।

इस दौरान अखिलेश यादव ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजद सुप्रीमो Naveen Patnaik से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ओडिशा में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और पीडीए को एकजुट करने की दिशा में काम जारी है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें