Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » अलीगढ़ » Aligarh News: पूर्व विधायक जफर आलम ने जेएन मेडिकल कॉलेज को 25 लाख की मशीनें दान कर दिल की सर्जरी को बनाया आसान

Aligarh News: पूर्व विधायक जफर आलम ने जेएन मेडिकल कॉलेज को 25 लाख की मशीनें दान कर दिल की सर्जरी को बनाया आसान

Former MLA Zafar Alam donated machines worth 25 lakhs to JN Medical College
Facebook
X
WhatsApp

Aligarh News: शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व विधायक जफर आलम ने जेएन मेडिकल कॉलेज के सीटीवीएस (कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी) विभाग को 25 लाख रुपये की आधुनिक मशीनें और उपकरण दान किए हैं। इन उपकरणों की मदद से अब हार्ट सर्जरी और भी सरल और सुलभ हो सकेगी, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल की सर्जरी में अब होगी आसानी

मेडिकल कॉलेज के सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ. आजम हसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि ये उपकरण खासतौर पर उन सर्जरीज़ के लिए बेहद उपयोगी हैं, जिन्हें दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) तकनीक से किया जाता है। इससे न सिर्फ ऑपरेशन कम समय में होगा, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी यह तकनीक काफी सुरक्षित मानी जाती है। उन्होंने कहा, “हम काफी समय से इस मशीन की आवश्यकता महसूस कर रहे थे। अब यह हमारे पास उपलब्ध है, इसके लिए हम जफर आलम साहब के आभारी हैं।”

इस सराहनीय पहल में जफर आलम के बेटे हुमायूं जफर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने खुद अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में जाकर उपकरणों को विभागाध्यक्ष डॉ. आजम हसीन को सौंपा। इस दौरान पूर्व विधायक के प्रतिनिधि मुजफ्फर इकबाल भी मौजूद थे।

व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

उपकरण सौंपने के बाद हुमायूं जफर ने सीटीवीएस विभाग के ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू का निरीक्षण भी किया। मरीजों का हाल जाना, डॉक्टरों से बातचीत की और पूरे विभाग की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने विभाग की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि “डॉ. आजम हसीन और उनकी टीम जिस लगन और ईमानदारी से मरीजों की सेवा कर रही है, वह काबिल-ए-तारीफ है। भविष्य में भी अगर विभाग को किसी मदद की आवश्यकता होगी, तो हम पीछे नहीं हटेंगे।”

इस अवसर पर डीन प्रो. हबीब रजा, चीफ मेडिकल प्रोफेसर अमजद रिजवी, डॉ. साबिर अली, डॉ. आमिर, डॉ. शमायल रब्बानी समेत सीटीवीएस विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। सभी ने जफर आलम और उनके परिवार का हृदय से धन्यवाद किया।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें