Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » अमेठी » Amethi News: अमेठी में दलित युवक की नृशंस हत्या, दलित को प्यार करना पड़ा भारी

Amethi News: अमेठी में दलित युवक की नृशंस हत्या, दलित को प्यार करना पड़ा भारी

Facebook
X
WhatsApp

Amethi News: अमेठी ज़िले के जामो थाना क्षेत्र के पूरे अलप सिंह कल्याणपुर गांव में दलित युवक शिवम कोरी (30) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक वारदात सिर्फ एक प्रेम संबंध के चलते हुई, जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है, जहां पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों पर संगीन आरोप लगाए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रेम में गंवानी पड़ी जान

शिवम का गांव के ही एक प्रभावशाली परिवार की युवती से प्रेम संबंध था। परिजनों के अनुसार, इसी प्रेम ने शिवम की जान ले ली। युवती के परिजनों को यह रिश्ता नागवार गुज़रा और उन्होंने शिवम को पहले मारपीट कर झूठे छेड़छाड़ के आरोप में जेल भिजवाया। कुछ दिन पहले ही शिवम जमानत पर रिहा होकर घर लौटा था और अपनी रोज़ी-रोटी के लिए एक मुर्गी फार्म में काम करने लगा था।

दो महीने पहले ही मिल चुकी थी धमकी

मृतक के चाचा जगन्नाथ ने बताया कि दो माह पूर्व मानसिंह नामक व्यक्ति और उसके कुछ साथियों ने शिवम के घर आकर उसे धमकाया था। उन्होंने एक बहाना बनाकर कहा कि शिवम ने उनके घर की दीवार पर पेशाब किया है। इसके बाद उन्होंने परिवार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था, “इसे समझा लो, वरना अगली बार बताएंगे नहीं, जो होगा सीधे कर देंगे।”

सोमवार देर शाम शिवम को धारदार हथियार से गला रेतकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। घटना स्थल से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले आरोपी नशे में थे या माहौल को उसी दिशा में मोड़ा गया।

नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

शिवम के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मानसिंह, विकास यादव और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें