Amethi News: समाजवादी पार्टी (सपा) ने बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए अपने तीन वरिष्ठ और पुराने विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन विधायकों पर आरोप है कि वे काफी समय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए कार्य कर रहे थे और पार्टी की मूल विचारधारा के विरुद्ध काम कर रहे थे।
पार्टी से निष्कासित किए गए विधायक
सपा ने जिन तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह, रायबरेली की ऊँचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय, और अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट से विधायक अभय सिंह शामिल हैं।
तीनों नेता समाजवादी पार्टी के मजबूत स्तंभ माने जाते रहे हैं और वर्षों से पार्टी की नीतियों का प्रतिनिधित्व करते आ रहे थे। हालांकि, बीते कुछ समय से उनके भाजपा के प्रति झुकाव और गतिविधियों को लेकर सवाल उठते रहे थे, जिस पर अब सपा ने सख्त कदम उठाया है।
पार्टी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी की जानकारी
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट के ज़रिए इन विधायकों के निष्कासन की जानकारी साझा की। पोस्ट में कहा गया:
“समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी, नकारात्मकता और किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा तथा ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में निम्नलिखित विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है।”
पार्टी ने यह भी बताया कि इन नेताओं को पहले ही ‘हृदय परिवर्तन’ के लिए एक तय समयसीमा दी गई थी, जिसे पार्टी ने ‘अनुग्रह-अवधि’ कहा। लेकिन इन नेताओं के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आने के कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है।
निष्कासन के साथ शुभकामनाएं भी
हालांकि निष्कासन के साथ ही समाजवादी पार्टी ने अपने संदेश में इन नेताओं को सहृदय शुभकामनाएं भी दीं। पोस्ट में कहा गया: “भविष्य में भी जन-विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा। पार्टी की मूल विचारधारा के विरोध को सदैव अक्षम्य माना जाएगा। जहाँ रहें, विश्वसनीय रहें! सहृदयपूर्ण शुभकामनाएं।”

Author: Shivam Verma
Description