अमरोहा की रहने वाली एक युवती ने अपनी बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद उसने खुद आत्महत्या करने की कोशिश की। वहीं उसे परिजनों द्वारा अस्पताल में भरती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही।
नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के बहादुरपुर खुर्द की निवासी सोनिया ने अपनी 9 वर्षीय बेटी अनुष्का और 5 वर्षीय बेटी किट्टो की कपड़े से गला घोंटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इसके बाद उसने चाकू से अपनी भी गर्दन काट ली। वहीं सोनिया को लहूलुहान हालत में पड़ा देख उसकी बड़ी बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं शोर सुन कर घर के बाहर भीड़ इकट्ठी हो गयी।
परिजनों द्वारा किसी तरह सोनिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। वहीं सोनिया की दोनों बेटियों अनुष्का और किट्टो को ऐसे मृत अवस्था में देख सब भौचक्के हो गए है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इतना ही नहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठे किए हैं।
अनुष्का और किट्टो की माँ सोनिया ने आखिर ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। आस पड़ोस के लोगो से पूछताछ करने पर कुछ खास सुराग नहीं मिल पाया है।
दरअसल सोनिया का मायका मेरठ के मुजफ्फरनगर के खतौली का है। सोनिया गाँव के रहने वाले कौपीन की धर्मपत्नी है। साथ ही साथ सोनिया की बड़ी बहन की भी शादी कौपीन के बड़े भाई रामभूल की पत्नी है। सोनिया और कौपीन की शादी को लगभग 10 वर्ष हो चुके है। वहीं जानकारी के अनुसार, कौपीन तीनों भाइयों में मँझले है और नोएडा में काम करते हैं। शनिवार को छुट्टी पर वह अपने घर आया था। इसके बाद सोमवार की सुबह वह नोएडा अपने काम पर वापस चला गया। लेकिन, दोपहर करीब 12 बजे उसकी पत्नी सोनिया ने इस खतरनाक घटना को अंजाम दे डाला।
पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई हैं और सोनिया द्वारा अंजाम दिये हुए इस कृत्य के पीछे का कारण पता करने की कोशिश कर रही है। बता दे कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, सीओ पंकज त्यागी समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहें।
