Translate Your Language :

Home » ट्रेंडिंग » Anti Valentine Week list: जानिए एंटी वेलेंटाइन हफ्ते के डीनो के बारे में शयरियों के साथ

Anti Valentine Week list: जानिए एंटी वेलेंटाइन हफ्ते के डीनो के बारे में शयरियों के साथ

Facebook
X
WhatsApp

एंटी वेलेंटाइन हफ्ते की शुरुआत 15 फरवरी से होती है। ये सप्ताह वेलेंटाइन सप्ताह के बाद आता है। एंटी वेलेंटाइन हफ्ता 15 से 21 फरवरी तक रहता है। वेलेंटाइन हफ्ते की तरह इस हफ्ते को भी विभिन्न दिनो के साथ मनाया जाता है। आइये जानते है एंटी वेलेंटाइन सप्ताह के हर एक दिन के बारे में-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SLAP DAY

एंटी वेलेंटाइन सप्ताह में सबसे पहले आता है स्लैप डे। नाम से ही पता चलता है कि इस दिन को थप्पड़ मार कर मनाया जाता होगा और है भी कुछ ऐसा ही, इस दिन यदि किसी के पार्टनर ने उसके साथ ब्रेकअप कर लिया हो या फिर कोई व्यक्ति किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप में हो तो वो अपने पार्टनर को थप्पड़ मार कर अपना गुस्सा खत्म कर सकता है। इस दिन आप अपने एक्स से जुड़ी सारी बुरी यादों को एक थप्पड़ मार कर भूल सकते हैं।

 टूटे रिश्ते रातों को बना देते हैं सर्द
इस स्लैप डे खत्म करो अपने सारे दर्द

KICK DAY

16 फरवरी को किक डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आप अपने एक्स कि यादों को किक मार कर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। उन सभी यादों को किक मार कर अपने जीवन से निकाल सकते है जो भी आपको परेशान कर रही हो या फिर आपकी तरक्की में बाधा बन रही हो।

मंजिल इन्सान का हौसला आजमाती है
सपनों के परदे आँखों से हटाती है
किसी भी बात से हिम्मत नहीं हारना
ठोकर ही इन्सान को चलना सिखाती है।

 

PERFUME DAY

ये दिन 17 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप पुरानी यादों को भूला कर जीवन में आगे बढ़ सकते है। इस दिन आप अपनी पसंद का कोई पर्फ्यूम ले सकते है या फिर आप चाहे तो किसी को उसकी पसंद का पर्फ्यूम तोहफे में दे सकते हैं।

किनारे बैठी हूँ.. तेरी यादों के सहारे
हर लहर इक एहसास जगाती है
मुझे हवा से भी… तेरी ही खुशबू आती है।

FLIRT DAY

फ्लर्ट डे 18 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने जीवन को एक नया मौका दे सकते है और अपने दोस्तो के साथ हसी मज़ाक कर सकते है। आप इस दिन लोगों के साथ फ्लर्ट भी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आपके फ्लर्ट से कोई आहात ना हो ये आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे खयालात हैं,
जी चाहता है चुरा लूँ आप को आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है।

CONFESSION DAY

कन्फेशन डे 19 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन यदि आपसे कोई गलती हो गयी हो तो उसे आप कन्फेश कर सकते हैं। आप अपने मित्र, पार्टनर, जीवनसाथी, परिवार के सामने अपनी गलती स्वीकार कर सकते हैं। साथ ही इसके साथ आप अपने रिश्ते को एक नयी दिशा दे सकते हैं और फले से ज्यादा मजबूत बना सकते हैं।

 भूल से कोई भूल हुई हो तो,
भूल समझकर भूल जाना
 पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से हमें मत भूल जाना

MISSING DAY

मिसिंग डे 20 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन अगर आप किसी को याद कर रहे है बहुत समय से तो आप उन्हे बता सकते है। चाहे वो आपके भाई-बहन हो या माता-पिता या कोई दोस्त या फिर बॉयफ्रेंड आप उनको बता सकते है और उनसे बात कर सकते हैं।

जो लौट के ना आया
दिल आज भी उसी का है,
बंद आँखों से भी तुझे देखूँ
ये कसूर आखिर किसका है

BREAKUP DAY

ब्रेकअप डे को 21 फरवरी को मनाया जाता है। यदि आप किसी रिश्ते में खुश नही है या आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है या आप दोनों के बीच बहुत झगड़े होते है या आप उनके साथ नही रहना चाहते तो आप इस दिन आप उस व्यक्ति से अलग हो सकते हैं और उस रिश्ते को खत्म कर सकते हैं।

तेरी यादें तो अब भी आती हैं,
पर वो पहले जैसा एहसास नहीं होता।
दिल अब भी तेरे नाम से धड़कनें लगता है,
पर अब वो सुकून हमें नहीं मिलता।

Jansi Gupta
Author: Jansi Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें