AssamPolitics: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है। ताजा विवाद राहुल गांधी के उस कथित बयान से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा जेल जाएंगे। यह टिप्पणी कांग्रेस की असम में हुई एक बंद कमरे की बैठक में सामने आई, जिसके बाद सीएम सरमा ने तीखा पलटवार करते हुए राहुल गांधी को उनकी जमानत की याद दिला दी।
क्या कहा राहुल गांधी ने?
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने गुवाहाटी में कांग्रेस की प्रदेश राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में यह कहा कि “लिखकर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा जेल जाएंगे।” यह बयान कांग्रेस की राज्य इकाई को मजबूत करने और आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर हुई चर्चा के दौरान सामने आया। राहुल गांधी के इस बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी।
हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार
मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा, “जो व्यक्ति खुद कई आपराधिक मामलों में जमानत पर बाहर है, वह मुझे जेल भेजने की बात कर रहा है।” उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, “राहुल गांधी जी, असम की मेहमाननवाजी का आनंद लीजिए। हमारी तरफ से शुभकामनाएं।” सरमा का यह बयान कांग्रेस नेता पर व्यंग्य के साथ व्यक्तिगत हमला भी था।
पुरानी खटास, जो बार-बार सतह पर आती है
हिमंत बिस्वा सरमा और राहुल गांधी के बीच तल्खी नई नहीं है। एक समय में सरमा कांग्रेस में तरुण गोगोई के बाद संभावित उत्तराधिकारी माने जाते थे। लेकिन जब तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को आगे बढ़ाया गया, तो हिमंत खुद को उपेक्षित महसूस करने लगे और 2015 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी में शामिल होने के बाद सरमा ने न सिर्फ असम में पार्टी को सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी के विस्तार के रणनीतिकार भी बने। 2021 में उन्हें असम का मुख्यमंत्री बनाया गया।
‘पिडी’ विवाद और निजी हमले
हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर कई बार व्यक्तिगत हमले किए हैं। उन्होंने यह तक कहा कि एक बार जब वे कांग्रेस में थे, तो राहुल गांधी के घर एक बैठक के दौरान उनका पालतू कुत्ता ‘पिडी’ मेहमानों की प्लेट से बिस्किट खा गया और किसी ने कुछ नहीं कहा। बाद में ‘पिडी’ राजनीतिक बहस का विषय बन गया। राहुल गांधी ने कभी व्यंग्य में कहा था कि उनके ट्वीट पिडी करता है, जिस पर सरमा ने चुटकी लेते हुए कहा था, “पिडी को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता।”
2024 में बढ़ा टकराव, दर्ज हुआ केस
2024 में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान असम में एक विवादास्पद बयान को लेकर मुख्यमंत्री सरमा ने राज्य के डीजीपी को राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद मामला राजनीतिक से कानूनी लड़ाई में बदल गया। अब एक बार फिर से राहुल के “जेल जाएंगे” बयान ने दोनों के बीच राजनीतिक दरार को उजागर कर दिया है।
