Azamgarh News: आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SVEEP) के तहत कार्य जोरों पर चल रहा है। विधानसभा लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत गांवों में बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर गणना पत्र वितरित कर रहे हैं और मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य कर रहे हैं।
बीआरसी लालगंज में समीक्षा बैठक
बीआरसी लालगंज में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी (एसडीएम) लालगंज राजकुमार बैठा ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और सावधानी के साथ निभाएं।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित इस बृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की तैनाती की गई है ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
एसडीएम ने कहा कि किसी भी बूथ पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने पहले से ही सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि कई बूथों का निरीक्षण किया जा चुका है और बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं।
राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक
इससे पूर्व तहसील सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SVEEP) अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की गई।
एसडीएम राजकुमार बैठा (एआरओ) ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत वर्ष 2003 से 2025 तक की अवधि में जिन मतदाताओं का देहांत हो चुका है, उनके नाम सूची से हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, शादी के बाद स्थान परिवर्तन करने वाली महिलाओं के नाम भी अपडेट किए जा रहे हैं। इसके साथ ही त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों में सुधार का कार्य भी प्राथमिकता से किया जा रहा है।
योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे
तहसीलदार लालगंज उमेश सिंह ने बताया कि अभियान के तहत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं, जबकि मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। सभी त्रुटियों को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि मतदाता सूची पूरी तरह सटीक और अद्यतन रहे। उन्होंने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर नागरिकों से संपर्क कर फॉर्म भरवा रहे हैं, जिससे किसी भी योग्य व्यक्ति का नाम छूटने न पाए और चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो सके।
Author: Shivam Verma
Description










