Baghpat News: बागपत जिले में रविवार को अपराध के खिलाफ एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए बागपत पुलिस और एसटीएफ नोएडा की संयुक्त टीम ने एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश संदीप पहलवान उर्फ संदीप लुहार को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई, जो काफी देर तक चली।
पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक (एसपी) बागपत सूरज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जनपद का निवासी था और पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हत्या, डकैती और लूट जैसे गंभीर अपराधों के लगभग 15 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। उसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और पुलिस से बचने की कोशिशों के कारण शासन द्वारा उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
कैसे हुआ मुठभेड़ का घटनाक्रम
रविवार को पुलिस को संदीप की बागपत में मौजूदगी की सूचना मिली। इस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए बागपत पुलिस और नोएडा एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान संदीप ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। जवाबी कार्रवाई में संदीप को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपराधिक इतिहास और पुलिस की चुनौती
संदीप पहलवान का नाम कई सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। वह विशेष तौर पर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस के लिए यह बदमाश लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था। उसके पकड़े न जाने से कई जिलों में अपराध का ग्राफ प्रभावित हो रहा था।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि संदीप के मारे जाने के बाद अब पुलिस उसकी आपराधिक दुनिया से जुड़े अन्य नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की कोशिश है कि उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए।

Author: Shivam Verma
Description