Bahraich News: बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के झाला पृथ्वीपुरवा गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शादी के महज एक हफ्ते बाद, एक नवविवाहिता का सुहाग उजड़ गया। 24 वर्षीय अशोक कुमार, जो बीते 22 फरवरी को घर से निकला था, उसका शव बुधवार को जंगल में पेड़ से लटका मिला। इस घटना के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया है।
नित्य क्रिया को कहकर निकला था बाहर
अशोक कुमार 22 फरवरी की दोपहर में नित्य क्रिया की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन जब वह रात तक वापस नहीं लौटे तो परिवारवालों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और मोतीपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और परिवार लगातार उनकी खोज में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
जंगल में मिला शव
बुधवार शाम को सूचना मिली कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बेलहन जंगल में एक पेड़ से किसी युवक का शव लटका हुआ है। जब परिवार वाले वहां पहुंचे, तो देखा कि वह शव अशोक कुमार का ही था, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शव उसी के शर्ट से फांसी के फंदे पर लटक रहा था और उसकी आंखें व कान क्षतिग्रस्त थे।
आत्महत्या की आशंका
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव की आंखों और कानों पर चोट के निशान थे, जिनके बारे में पुलिस का कहना है कि शायद पक्षियों (कौआ या गिद्ध) ने नोंच लिया होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
शादी के एक हफ्ते बाद उजड़ सुहाग
मृतक के बड़े भाई लालता प्रसाद ने बताया कि अशोक की शादी 18 फरवरी को हुई थी। वह अपने परिवार और नवविवाहित पत्नी के साथ खुशहाल जीवन बिता रहा था, लेकिन अचानक यह घटना हो जाने से सभी स्तब्ध हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिससे अशोक को यह कदम उठाना पड़ा।
जांच में जुटी पुलिस
गांव में यह खबर फैलते ही मातम छा गया। नवविवाहिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं अशोक के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अशोक बेहद सरल स्वभाव का था और किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और साजिश छिपी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी।

Author: Shivam Verma
Description