Balrampur News: जनपद के नगर क्षेत्र स्थित डीएवी इंटर कॉलेज एक बार फिर विवादों में घिर गया है। विद्यालय के प्रबंधक संजय तिवारी पर कॉलेज में कार्यरत एक अध्यापक के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद से कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थिति को देखते हुए एहतियातन कॉलेज में ताला लगा दिया गया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुराने विवाद को लेकर मारपीट का आरोप
पीड़ित अध्यापक की पहचान अशोक कुमार तिवारी के रूप में हुई है, जो डीएवी इंटर कॉलेज में लंबे समय से अध्यापन कार्य कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुराने विवाद के चलते प्रबंधक संजय तिवारी ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें उन्हें चोटें आई हैं। अध्यापक का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी उनका वेतन रोका गया था और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया था।
मारपीट की सूचना मिलते ही कॉलेज के अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी मौके पर एकत्र हो गए, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस तत्काल कॉलेज पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और कॉलेज परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
प्रबंधक पर पहले से चल रहा है मुकदमा
सूत्रों के अनुसार, विद्यालय प्रबंधक संजय तिवारी समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता बताए जा रहे हैं। उनके खिलाफ फर्जी नियुक्ति के एक मामले में पहले से ही मुकदमा दर्ज है, जिसकी जांच फिलहाल जारी है। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में उनके साथ कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। ऐसे में अब मारपीट का नया आरोप सामने आने से मामला और संवेदनशील हो गया है।
कॉलेज में ताला लगने के कारण छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है। घटना के बाद छात्रों और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अभिभावकों का कहना है कि लगातार हो रहे विवादों से बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़ित अध्यापक की तहरीर प्राप्त कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी पक्ष को कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिलहाल डीएवी इंटर कॉलेज में पुलिस बल की तैनाती जारी है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Author: Shivam Verma
Description











