Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बलरामपुर » Balrampur News: एम.एल.के. कॉलेज में पाँच दिवसीय योग शिविर का समापन, जल योग बना आकर्षण का केंद्र

Balrampur News: एम.एल.के. कॉलेज में पाँच दिवसीय योग शिविर का समापन, जल योग बना आकर्षण का केंद्र

Facebook
X
WhatsApp

Balrampur News: बलरामपुर स्थित एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज के शिक्षा संकाय (बी.एड. विभाग) में आयोजित पाँच दिवसीय योग शिविर का समापन समारोह बुधवार को बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम कॉलेज के स्विमिंग पूल परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ छात्रों और शिक्षकों ने योग के प्रति अपनी अभिरुचि का प्रदर्शन किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जल योग प्रदर्शन ने मोहा सबका मन

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा योगाचार्य डॉ. वीरेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्रस्तुत प्लाविनी प्राणायाम, जो जल योग का एक विशेष रूप है। डॉ. सिंह के इस प्रदर्शन ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने जल में रहकर प्राणायाम की अद्भुत क्रियाएँ प्रदर्शित कीं, जिससे सभी को योग की गहराई और वैज्ञानिकता का अनुभव हुआ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. जे.पी. पाण्डेय, प्राचार्य एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज, डी.पी. सिंह (भाजपा प्रवक्ता एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि), प्रो. ए.के. सिंह, डॉ. दिनेश कुमार मौर्य, डॉ. शिव महेंद्र सिंह, बनवारी प्रसाद तिवारी, राकेश पांडेय, डी.पी. शर्मा, राकेश प्रताप सिंह, साधना पांडेय, डॉ. अभय नाथ, डॉ. बी.पी. सिंह, डॉ. कमलेश शाक्य, डॉ. लवकुश पांडेय, डॉ. बी.एल. गुप्ता, डॉ. अभिषेक कुशवाहा तथा डॉ. रिंकू सहित कई गणमान्य नागरिक और शिक्षक मौजूद रहे।

पाँच दिवसीय योगाभ्यास

कार्यक्रम के संयोजक प्रो. राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में पाँच दिनों तक विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान विधियों का अभ्यास कराया गया। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास में भाग लिया और अपने अभ्यास कौशल का प्रदर्शन किया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति का भी आधार है।” उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से योग को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

प्रतिभागियों को मिले प्रमाण पत्र

समापन अवसर पर बी.एड. विभाग के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों ने स्वयं किया और अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम के अंत में संयोजक प्रो. राघवेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे योग आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें