Balrampur News: बलरामपुर जनपद में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के पटियाला ग्रिंट के सरहसवा गांव में नल का पाइप जमीन में गाड़ते समय वह अचानक 11 हजार वोल्ट की लाइन से संपर्क में आ गया। तेज करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना करीब दोपहर 1 बजे हुई, जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी फैल गई।
मृतक की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल
हादसे में नई बस्ती बनगवा निवासी छिटाई प्रसाद (61 वर्ष), पुत्र राम लखन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सयदुर रहमान (30 वर्ष), पुत्र चिददू तथा निब्बर खान (55 वर्ष), पुत्र अल्लन, निवासी मुजहना, गंभीर रूप से झुलस गए।
ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल निजी वाहन से उतरौला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
बिजली लाइन काफी नीचे, पहले भी की गई थी शिकायत
हादसे के बाद गांव में शोक और आक्रोश दोनों माहौल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली की हाई वोल्टेज लाइन काफी नीचे से गुजर रही थी, जिसके बारे में कई बार विभाग को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनकी मानें तो विभाग की लापरवाही ने यह बड़ा हादसा होने दिया।
जानकारी मिलते ही श्रीदत्तगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और बिजली विभाग से विस्तृत रिपोर्ट तलब की जाएगी।
Author: Shivam Verma
Description











