Banda News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि तीर्थ यात्रा पर निकले एक ही परिवार के सात लोग, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं, घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु भगवान कामतानाथ के दर्शन के लिए चित्रकूट जा रहे थे।
यह दुर्घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुनाहुर गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर घटी। पुनाहुर गांव निवासी राजा नाती यादव अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर थे। इसके लिए उन्होंने गांव के ही एक ई-रिक्शा चालक, 19 वर्षीय तिजोला को बुक किया था। परिवार में उनकी पत्नी कलावती, बेटा उमाशंकर, बहू ललिता, नाती मोहित और अन्य सदस्य भी सवार थे।
जैसे ही उनका ई-रिक्शा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही हुंडई कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा का चालक तिजोला उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर चोटें लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बिसंडा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। अतर्रा क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस द्वारा शीघ्र नियंत्रित कर लिया गया। इस मामले में कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Author: Shivam Verma
Description