Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » Banda News: गृह क्लेश बना मौत की वजह, युवक ने अवैध तमंचे से खुद को मारी गोली

Banda News: गृह क्लेश बना मौत की वजह, युवक ने अवैध तमंचे से खुद को मारी गोली

Facebook
X
WhatsApp

Banda News: जनपद बांदा के गिरवा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रीगा से बुधवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। घरेलू विवाद से परेशान एक युवक ने खुद को अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ मृतक के परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे गांव को भी स्तब्ध कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्नी से विवाद बना वजह

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक का पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में दोनों के बीच काफी कहासुनी हो रही थी। इसी तनाव से तंग आकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। घटना के वक्त वह घर पर अकेला था।

अवैध हथियार से की खुदकुशी

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक ने आत्महत्या के लिए अवैध तमंचे का इस्तेमाल किया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूत्रों के अनुसार, युवक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, पुलिस ने इस नोट की अभी तक औपचारिक पुष्टि नहीं की है। अधिकारी इसे जांच का हिस्सा मानते हुए सावधानीपूर्वक पड़ताल कर रहे हैं।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही गिरवा थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और आसपास के इलाके में भी तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष के अनुसार, हर पहलू से जांच की जा रही है और मामले में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें