स्थान: हैदरगढ़, बाराबंकी
रिपोर्टर: रोहित वर्मा
Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले के हैदरगढ़ ब्लॉक में आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुई। यह बैठक पुरानी तहसील स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. हरी रामपाल ने की, जबकि संचालन लक्ष्मी नारायण द्वारा किया गया।
बैठक की शुरुआत आगामी 15 अक्टूबर 2025 को होने वाले रक्तदान शिविर की चर्चा से हुई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. हरी रामपाल ने कहा—
“किसान सिर्फ धरती को जीवन देने वाला नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर मानवता को भी जीवन देने वाला बनना चाहिए।”
बैठक में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, जिला सचिव संतोष सिंह, और नगर अध्यक्ष राइस हैदरगढ़ सहित बड़ी संख्या में किसान व पदाधिकारी मौजूद रहे।
भय और असुरक्षा पर जताई चिंता, प्रशासन को सौंपा जाएगा मांगपत्र
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने क्षेत्र में व्याप्त भय व असुरक्षा के माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 अक्टूबर 2025 को उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ को मांगपत्र सौंपा जाएगा, जिसमें यह प्रमुख मांग रखी जाएगी कि प्रशासन जनता के बीच संवाद स्थापित करे और विश्वास बहाली के लिए खुली बैठकें आयोजित करे, ताकि भय का माहौल समाप्त हो सके।
बड़ीखेरा ग्राम इकाई का हुआ गठन
बैठक के दौरान ग्राम बड़ीखेरा की इकाई का गठन भी किया गया। इसमें संतराम को ग्राम अध्यक्ष और सत्रोहन को संरक्षक चुना गया। साथ ही इस अवसर पर 25 नए किसानों ने संगठन की सदस्यता भी ग्रहण की, जिससे माहौल में उत्साह देखने को मिला।
किसानों ने एक स्वर में दी आवाज: “भाकियू किसानों की ताकत है”
बैठक में रामखेलावन, कमलेश, रामनरेश (फतेहगंज), कन्हैयालाल, पुनवासी, रामदेव, कबीर, देवी शरण, शालिग्राम, रामबहादुर, फूलचंद, श्रीराम, धनवती, गोविंद साहब, सियाराम, देशराज, हरिश्चंद्र, साबिर अली, बाबादीन, दुखी, दोश मुहम्मद सहित कई किसानों ने अपने विचार व्यक्त किए।
सभी ने एक स्वर में कहा—
“भाकियू (टिकैत) किसानों की असली ताकत है, और हम हर मोर्चे पर किसान हितों की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे।”
