Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बाराबंकी » Barabanki News : भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत’ का 14वां सामूहिक विवाह समारोह आज, 4000 शादियों का आंकड़ा होगा पार

Barabanki News : भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत’ का 14वां सामूहिक विवाह समारोह आज, 4000 शादियों का आंकड़ा होगा पार

Barabanki News : भारतीय किसान यूनियन 'टिकैत' का 14वां सामूहिक विवाह समारोह आज, 4000 शादियों का आंकड़ा होगा पार
Facebook
X
WhatsApp

Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत’ द्वारा सामाजिक सेवा के तहत आयोजित किए जा रहे सामूहिक विवाह और निकाह समारोह का यह वर्ष 14वां संस्करण है। आयोजन गुरुवार, 25 सितंबर को गोंडा रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर में बड़े भव्य रूप से किया जा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे मंडी परिसर को पंडाल, मंडप और रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जित किया गया है, जिससे वहां का माहौल किसी बड़े पारंपरिक विवाह समारोह जैसा नजर आ रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समारोह से पहले मातृ पूजन की रस्म सोमवार को विधि-विधान और श्रद्धा के साथ संपन्न की गई। इसमें जिले की महिलाओं ने ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाकर पारंपरिक रंग भर दिया। मंडप में माई-मऊरी की स्थापना पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, व्यवसायी सरदार भूपेंद्र सिंह, अनोज वर्मा, नीलू प्रधान और मनोज काका सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा की गई।

इस वर्ष कुल 123 शादियां संपन्न होंगी, जिनमें से 5 जोड़े मुस्लिम समुदाय से हैं, जिनका निकाह भी इस मंच पर कराया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को भाकियू जिला इकाई की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से सेवा में कोई कसर न छोड़ने की अपील की।

सभी नवविवाहित जोड़ों को यूनियन की ओर से सिलाई मशीन, अलमारी, कपड़े, बर्तन और घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

इस आयोजन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा और युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

भाकियू का यह सामूहिक विवाह समारोह न सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को सम्मानपूर्वक विदा करने का माध्यम है, बल्कि समाज में समानता, भाईचारे और सहयोग का सशक्त संदेश भी देता है। अब तक 13 वर्षों में 3990 शादियां करवाई जा चुकी हैं और इस आयोजन के साथ यह संख्या 4000 के पार पहुंच जाएगी।

बाराबंकी का यह आयोजन सामाजिक सहयोग और सेवा भावना की मिसाल बन चुका है और पूरे प्रदेश में एक प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें