लोकेशन: देवा मेला, बाराबंकी
रिपोर्ट : रोहित कुमार
Barabanki News : देवा मेला, बाराबंकी में बुधवार की शाम को देशभक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब यायावर रंगमंडल द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका “वतन के वास्ते” का मंचन किया गया।
यह प्रस्तुति भारतीय सेना के वीर कैप्टन राघव के जीवन पर आधारित रही, जिसमें देशभक्ति, बलिदान, परिवार और प्रेम की गहराई को दर्शाया गया। भरतनाट्यम, कथक और लोकनृत्य के समन्वय ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया।
नारी सशक्तिकरण की झलक भी मंच पर स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जब बीएसएफ की महिला बटालियन को नृत्य रूप में प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया।
इस नाटिका में जहां कैप्टन राघव आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होते हैं, वहीं उनका बलिदान “भारत माता की जय” के जयघोष के साथ मंच पर अमर हो जाता है।
इस कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही, जिन्होंने standing ovation देकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
नाटक का निर्देशन पुनीत मित्तल ने किया, संगीत संचालन अनुपम और प्रकाश संचालन मोहम्मद हफ़ीज़ द्वारा किया गया। लेखन डॉ. छवि मिश्रा का रहा।
देवा मेला की इस शाम ने साबित किया कि रंगमंच आज भी जनभावनाओं को जोड़ने और देशप्रेम की अलख जगाने का सबसे सशक्त माध्यम है।
