Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बाराबंकी » Barabanki News: शराब पीने के बाद ‘एंज्वॉय’ करने के बहाने दोस्तों ने युवक को छत से फेंका, मौके पर मौत

Barabanki News: शराब पीने के बाद ‘एंज्वॉय’ करने के बहाने दोस्तों ने युवक को छत से फेंका, मौके पर मौत

After drinking alcohol, friends threw the young man from the roof on the pretext of 'enjoying'
Facebook
X
WhatsApp

Barabanki News: शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कांशीराम कॉलोनी में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मोनू (25) नामक युवक को उसके ही तीन दोस्तों ने कथित तौर पर चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पहले युवकों ने मोनू को शराब पिलाई, फिर ‘मस्ती’ और ‘एंज्वॉय’ करने के बहाने उसे छत पर ले गए और वहां से नीचे फेंक दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना के बाद मोनू को गंभीर हालत में आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार और इलाके में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।

पिता ने लगाए गंभीर आरोप

मोनू के पिता राकेश ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह काम से लौटकर घर आया था। उसी समय उसके दोस्त महताब, सद्दाम और निहाल उसे घर से बाहर ले गए और फिर कुछ समय बाद उसे कॉलोनी की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया। राकेश के मुताबिक, उन्होंने तीनों आरोपियों में से एक को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर मौके से फरार हो गया।

राकेश ने नगर कोतवाली में लिखित शिकायत दी है और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने पुलिस से अपील की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके बेटे को न्याय दिलाया जाए।

पुलिस कर रही जांच, आरोपी फरार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जानकारी में मृतक के दोस्तों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

नगर कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें