Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » बाराबंकी » Barabanki News: बाराबंकी में PMCM समर्थन मंच का अवध क्षेत्रीय कार्यालय उद्घाटित, ‘11 साल बेमिसाल’ जश्न के साथ भव्य आयोजन

Barabanki News: बाराबंकी में PMCM समर्थन मंच का अवध क्षेत्रीय कार्यालय उद्घाटित, ‘11 साल बेमिसाल’ जश्न के साथ भव्य आयोजन

Grand event with celebration of 11 sal bemisal
Facebook
X
WhatsApp

Barabanki News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम नेतृत्व के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच (PMCM Support Manch) ने ‘11 साल बेमिसाल’ शीर्षक से एक विशेष जनसभा और भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर मंच के अवध क्षेत्रीय कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया, जिससे संगठन की क्षेत्रीय गतिविधियों को और अधिक बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह आयोजन श्री श्याम कैफे, देवा-चिनहट रोड, रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के पास, बाराबंकी में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ अनेक गणमान्य अतिथि और सामाजिक संगठन से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि गण

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, नोडल ऑफिसर, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश। उन्होंने मंच की कार्यशैली की सराहना करते हुए समाज में सकारात्मक योगदान की भावना को मजबूत बताया।

वहीं, विशिष्ट अतिथियों की सूची में कई जानी-मानी हस्तियां रहीं, जिनमें शामिल थे:

  • श्री अखिलेश सिंह जी
  • श्री मानवेन्द्र सिंह जी, प्रांतीय संगठन महामंत्री, बजरंग दल
  • श्री शिवम सिंह जी, जिला सह-संयोजक, बाराबंकी, बजरंग दल
  • श्री इन्द्रेश सिंह जी, संगठन महामंत्री, विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय अध्यक्ष, सनातन भगवा रक्षक महासंघ

मंच के पदाधिकारियों की अहम भूमिका

इस पूरे आयोजन की रूपरेखा और संचालन में कई प्रमुख पदाधिकारियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रहे श्री शिवम् वर्मा, जो PMCM समर्थन मंच के लखनऊ मंडल अध्यक्ष होने के साथ-साथ अवध क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख भी हैं।

इसके अलावा अन्य प्रमुख सहयोगियों में शामिल रहे:

  • डॉ. तेज सिंह, जिला प्रभारी, बाराबंकी
  • श्री रविन्द्र कुमार, प्रभारी, लखनऊ मंडल
  • श्री गंगा प्रसाद दीक्षित, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, बाराबंकी
  • श्री प्रतीक जी, वरिष्ठ प्रदेश सचिव, PMCM समर्थन मंच

साथ ही, श्री सत्यम वर्मा, श्री दिव्यांशु वर्मा और श्री मनोज सिंह ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

आयोजन की विशेष झलकियाँ

कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। जनसभा में वक्ताओं ने उनके नेतृत्व में देश के विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास, नीति-निर्णयों और जनकल्याण योजनाओं की सराहना की। इसके बाद सामूहिक भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

PMCM समर्थन मंच के इस अवध क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही यह स्पष्ट संकेत मिला कि संगठन अब ज़मीनी स्तर पर और सक्रियता से कार्य करेगा। यह कार्यालय क्षेत्रीय समन्वय को सशक्त बनाने और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाएगा।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें