Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बाराबंकी » Barabanki News: बाराबंकी में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा गोष्ठी, पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

Barabanki News: बाराबंकी में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा गोष्ठी, पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

Facebook
X
WhatsApp

Barabanki News: कल दिनांक 20.01.2026 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर जोर देते हुए लंबित मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा जनशिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

अपराध गोष्ठी में गंभीर अपराधों एवं महिला संबंधी अपराधों की घटनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। ऐसे मामलों में तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने, साथ ही एफ.आई.आर. का शत-प्रतिशत पंजीकरण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए। संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने को भी कहा गया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को माल निस्तारण, लंबित विवेचनाओं, आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों तथा अन्य लंबित प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गौ तस्करी सहित चोरी, नकबजनी, लूट और हत्या जैसे अपराधों पर सतर्क दृष्टि रखने, शातिर अपराधियों पर निरंतर निगरानी बनाए रखने तथा किरायेदारों और नौकरों का शत-प्रतिशत पुलिस सत्यापन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। यू0पी0-112 के कर्मचारियों की सतर्कता की जांच करने और रिस्पॉन्स टाइम में सुधार लाने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

गोष्ठी के अंत में पुलिस अधीक्षक ने थानों और कार्यालयों में आने वाले आगंतुकों व फरियादियों के साथ शालीन व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर थाने स्तर पर ही समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी थानों को अपने अभिलेखों को अद्यावधिक रखने के लिए भी निर्देशित किया गया।

संवाददाता: रोहित कुमार

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें