Barabanki News: नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब हिंद मेडिकल कॉलेज के पास बह रहे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव पाया गया। राहगीरों की नजर जब नाले में बह रहे इस शव पर पड़ी तो उन्होंने बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
शव की हालत बेहद खराब थी। पुलिस के अनुसार, शव कई दिन पुराना लग रहा है और पानी में लंबे समय तक पड़े रहने के कारण फूल चुका था। यही वजह है कि मृतक की पहचान करना फिलहाल मुश्किल हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। क्या किसी ने साजिश के तहत व्यक्ति की हत्या कर शव को नाले में फेंका है, या फिर मृतक ने स्वयं अपनी जान देने के लिए नाले में छलांग लगाई? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त की कोशिशें की जा रही हैं और स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस टीम यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि हाल के दिनों में किसी व्यक्ति के लापता होने की जानकारी मिली थी या नहीं।

Author: Shivam Verma
Description