Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बाराबंकी » Barabanki News: गणतंत्र दिवस रिहर्सल परेड का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Barabanki News: गणतंत्र दिवस रिहर्सल परेड का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Facebook
X
WhatsApp

Barabanki News: आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज दिनांक 24.01.2026 को रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में ग्रांड फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय ने रिहर्सल परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पुलिस अधीक्षक ने परेड की अनुशासनात्मक व्यवस्था, तालमेल और समन्वय का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने आगामी 26 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और गरिमामय बनाने के लिए सभी तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

रिहर्सल परेड का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री जगतराम कन्नौजिया, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संगम कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और परेड में शामिल सभी टुकड़ियों को अनुशासन, एकरूपता और समर्पण के साथ अभ्यास जारी रखने के निर्देश दिए, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।

संवाददाता: रोहित कुमार

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें