Barabanki News: बाराबंकी जिले के टिकैतनगर कस्बे में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे कस्बे को झकझोर कर रख दिया। शहीद भगत सिंह पार्क के पास सुबह की सैर पर निकली तीन मासूम बच्चियां तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आ गईं। इस दुखद घटना में सात वर्षीय पलक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दो सहेलियां—शिवांशी और रानी—गंभीर रूप से घायल हो गईं।
कैसा था हादसे का मंजर?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे पलक, शिवांशी और रानी रोज की तरह टहलने निकली थीं। तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बताया गया है कि पिकअप में डीजे का भारी सामान लदा था और वाहन की रफ्तार बेहद तेज थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
चूंकि घटना टिकैतनगर थाना क्षेत्र में थाने से कुछ ही दूरी पर हुई, इसलिए पुलिसकर्मी मौके पर तुरंत पहुंच गए। उन्होंने बिना देर किए घायल बच्चियों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद पलक को मृत घोषित कर दिया, वहीं शिवांशी और रानी का इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम दोनों बच्चियों की हालत पर नजर बनाए हुए है।
जब यह खबर फैली कि पलक की मौत हो चुकी है, तो पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल पहुंचते ही बच्चियों के परिजन बेसुध होकर रोने लगे। ग्रामीणों और परिचितों की भीड़ अस्पताल और घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां नजदीकी मोहल्ले की रहने वाली थीं और रोज सुबह साथ में टहलने जाया करती थीं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिकअप वाहन की तलाश तेज कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।

Author: Shivam Verma
Description