Barabanki News, Uttar Pradesh: जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के पिपरहा गांव में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना मंगलवार की है, जब घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय मासूम आदित्य पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। यह हमला इतना भयावह था कि मासूम के चेहरे और शरीर पर गहरे घाव हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बच्चे को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के दौरान मासूम की हालत नाजुक
परिजनों ने घायल आदित्य को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर सुशील सरोज ने उसका प्राथमिक उपचार किया। लेकिन मासूम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के चेहरे और शरीर पर कई गहरे घाव हैं, जिन पर कई टांके लगाए गए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएँ
पिपरहा गांव में आवारा कुत्तों का आतंक कोई नई बात नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में आधा दर्जन से अधिक बच्चों पर कुत्तों ने हमला किया है। लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी रोष है कि आखिर कब तक उनके बच्चे इस तरह की घटनाओं का शिकार होते रहेंगे।
हाल ही की अन्य घटनाएँ
यह मामला तब और भयावह हो जाता है जब बीते शनिवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने छह साल की मासूम बच्ची महक को नोंच-नोंचकर मार डाला था। कुत्तों ने बच्ची के शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोग इस प्रकार की घटनाएँ सुनकर व प्रत्यक्ष देखकर डर और सहम जाते हैं, क्यूंकी मासूम बच्चे बाहर खेलने के लिए जिद करते रहते हैं। मौका पाते ही वह बाहर निकल जाते हैं, इसलिए वे भी इस प्रकार की दुर्घटनाओं की खबरे सुनकर सहम जाते हैं।
इसलिए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना व शिकायत, प्रसाशनिक दफ्तरों में देनी प्रारम्भ कर दी है। उनकी मांग यही है कि इस प्रकार के आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए प्रसाशन जल्द से जल्द कोई प्रबंध अवश्य ही करे।

Author: Shivam Verma
Description