Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » बाराबंकी » Barabanki News: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर वाहनों की भिड़ंत, बाल-बाल बचे वाहन सवार, देर रात मची अफरा-तफरी

Barabanki News: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर वाहनों की भिड़ंत, बाल-बाल बचे वाहन सवार, देर रात मची अफरा-तफरी

Vehicles collide on Lucknow-Ayodhya highway Barabanki News
Facebook
X
WhatsApp

Barabanki News: सोमवार देर रात जब पूरा शहर नींद के आगोश में था, तब लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे की आवाज ने सन्नाटा चीर दिया। यह हादसा बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में हुआ, जहां दो तेज रफ्तार वाहन आपस में भिड़ गए। गनीमत यह रही कि इस टक्कर में किसी की जान नहीं गई, लेकिन हादसे ने कुछ वक्त के लिए पूरे हाईवे की रफ्तार थाम दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तेज रफ्तार डंपर और पिकअप की भिड़ंत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिंद्रा बोलेरो पिकअप (UP32 YN 1738) मलिहाबाद से मुर्गा लादकर नेपाल की ओर जा रही थी। जैसे ही यह वाहन हैदरगढ़ ओवरब्रिज के पास पहुंचा, सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर (UP78 HN 5924) अचानक अनियंत्रित होकर सीधा पिकअप से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियाँ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे के बाद लगा लंबा जाम

हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों वाहनों की टक्कर से सड़क पूरी तरह जाम हो गई और कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। देर रात होने के बावजूद राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुटने लगी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को दोबारा सामान्य कराया गया।

झपकी बना हादसे की वजह?

हादसे के बाद दोनों वाहन चालक एक-दूसरे को दोषी ठहराते नजर आए। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि संभवतः किसी एक चालक को झपकी आ गई थी, जिससे वाहन से नियंत्रण हट गया और यह टक्कर हो गई। हालांकि, असली वजह की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी।

फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या दोनों चालकों के पास वैध कागजात थे और क्या किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई थी। इस पूरे हादसे में सबसे राहत की बात यह रही कि इतनी जबरदस्त टक्कर के बावजूद कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें