Bareilly News: जनता की समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने और उनका समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को मीरगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी बरेली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद उपस्थित रहकर फरियादियों की बात सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही जरूरी निर्देश दिए।
कार्यक्रम में कुल 84 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 6 मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए उन्हें शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए।
शिकायतों का विभागवार ब्यौरा:
- राजस्व विभाग: 32 शिकायतें
- विकास विभाग: 16 शिकायतें
- पूर्ति विभाग: 15 शिकायतें
- विद्युत विभाग: 1 शिकायत
- नलकूप विभाग: 2 शिकायतें
- बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग: 1 शिकायत
- नगर विकास विभाग: 2 शिकायतें
भूमि विवादों पर सख्त रुख
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लें और सभी मामलों की निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच करें। विशेष रूप से भूमि विवादों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को पुलिस के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करने की हिदायत दी, ताकि ऐसे मामलों में त्वरित और न्यायसंगत कार्रवाई की जा सके।
जनता को मिला भरोसा
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पहल से जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास और पारदर्शिता दोनों को बल मिला है।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली, जिला पंचायत राज अधिकारी, थाना मीरगंज और थाना शाही के प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बरेली मीरगंज से लादेन मसूरी की रिपोर्ट

Author: Shivam Verma
Description