Bareilly News: जिले के मीरगंज कस्बे में शुक्रवार शाम एक नशेड़ी युवक की बाइक चोरी की कोशिश नाकाम कर दी गई। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के गांव खुदागंज के एक युवक ने अपनी बाइक नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास पाकड़ के समीप खड़ी कर रखी थी। इसी दौरान एक नशे में धुत युवक वहां पहुंचा और बाइक में चाबी लगाकर उसे चोरी करने की कोशिश करने लगा।
संयोग से बाइक मालिक की नजर उस पर पड़ गई। चोरी के प्रयास का एहसास होते ही युवक ने शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अमान बताया और मीरगंज कस्बे में अपने एक रिश्तेदार के घर आने की बात कही। बाइक मालिक का कहना है कि आरोपी उसकी बाइक में चाबी लगाकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया।
मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि आरोपी युवक नशे की हालत में था और संभवतः वह इंजेक्शन के माध्यम से नशा करने का आदी प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पूरी पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description