Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » बरेली » Bareilly News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मीरगंज में धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स इकाई में भव्य योग शिविर का आयोजन, कर्मचारियों ने लिया भाग

Bareilly News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मीरगंज में धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स इकाई में भव्य योग शिविर का आयोजन, कर्मचारियों ने लिया भाग

Grand yoga camp at Dhampur Bio Organics unit in Mirganj
Facebook
X
WhatsApp

Bareilly News: मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की इकाई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योग के महत्व को गहराई से समझा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

योग शिविर का संचालन जाने-माने योगाचार्य ओमकार गंगवार ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के योगासन, प्राणायाम और तनाव दूर करने की तकनीकों का अभ्यास कराया। पूरे कार्यक्रम के दौरान एक सकारात्मक और अनुशासित माहौल देखने को मिला, जहां हर उम्र के लोग एक साथ मिलकर योगाभ्यास कर रहे थे।

कार्यक्रम में इकाई प्रमुख सरबजीत सैनी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, यह एक ऐसी जीवनशैली है जो मानसिक, शारीरिक और आत्मिक संतुलन प्रदान करती है। हमारी कंपनी समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करती है ताकि हमारे कर्मचारी तनावमुक्त और स्वस्थ रह सकें।”

कारखाना प्रबंधक अरविंद गंगवार ने भी कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “योग को अगर हम रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल कर लें तो न सिर्फ कई बीमारियों से बचा जा सकता है, बल्कि हमारी कार्यक्षमता और एकाग्रता में भी जबरदस्त सुधार आता है। मैं सभी से अपील करता हूँ कि रोज सुबह कुछ समय योग के लिए जरूर निकालें।”

इस योग सत्र में कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिनमें ओम प्रकाश वर्मा, अभिषेक शर्मा, महेंद्र अग्रवाल, संजय कुमार सिंह, नवीन श्रीवास्तव, शेषनाथ यादव, अनिल गुप्ता, अरविंद राठी, आलोक पांडे, आलोक वर्मा, अनुराग तिवारी और उत्कर्ष अवस्थी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

शिविर के अंत में सभी प्रतिभागियों ने योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम ने न केवल सभी को योग का महत्व समझाया, बल्कि एक साथ मिलकर स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया।

रिपोर्ट- लादेन मंसूरी

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें