Bareilly News: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में उस वक्त पुलिसकर्मियों की आंखें चौड़ी रह गईं जब एक युवक ने थाने पहुंचकर ऐसी शिकायत की, जो आम तौर पर फिल्मों या कहानियों में ही सुनने को मिलती है। युवक ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसके कान में कोई रहस्यमयी आवाज लगातार उसे धमकाती है – “मैं तुझे पागल कर दूंगा, मैं तुझे मार दूंगा।”
थाने पहुंचा युवक, बोला – “कान में कोई बोल रहा है”
जानकारी के अनुसार, एक 25 वर्षीय युवक बारादरी थाने में सोमवार शाम शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। युवक ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी को बताया कि उसके दाहिने कान में कोई अनजान व्यक्ति की आवाज आती है, जो उसे पागल करने और जान से मारने की धमकी देती है।
युवक ने पुलिस को यह भी बताया कि वह इस आवाज से बेहद परेशान है। यहां तक कि उसने इस आवाज से बचने के लिए अपने कान में रूई तक लगा ली है, लेकिन फिर भी यह आवाज रुक नहीं रही। युवक की यह बात सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी चकित रह गए और पहले तो मामले को समझने की कोशिश करते रहे।
“थाने में घुसते ही आवाज बंद हो गई” – युवक का दावा
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि यह आवाज उसे थाने पहुंचने के रास्ते में भी सुनाई दे रही थी, लेकिन जैसे ही वह थाना परिसर में दाखिल हुआ, अचानक वह आवाज बंद हो गई। युवक का कहना है कि यह आवाज उसकी दिनचर्या और मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाल रही है।
उसने यह भी जानकारी दी कि उसके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और उसकी बहनों की शादी हो चुकी है। अकेलेपन और इस रहस्यमयी आवाज ने उसे मानसिक रूप से थका दिया है। वह कई रातों से ठीक से सो नहीं पाया है और लगातार बेचैनी महसूस कर रहा है।
पुलिस ने युवक को मानसिक स्वास्थ्य सहायता दिलाने की बात कही
थाना प्रभारी ने युवक की बात गंभीरता से सुनी और प्राथमिक रूप से यह आकलन किया कि युवक मानसिक रूप से अत्यधिक तनाव में है। इसके बाद पुलिस ने युवक को चिकित्सकीय परामर्श और मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए संबंधित विभाग को भेजने का निर्णय लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक को उचित जांच और इलाज के लिए मनोचिकित्सक के पास भेजा गया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उसकी समस्या का कारण क्या है – मानसिक तनाव, कोई रोग, या अन्य कोई कारण।

Author: Shivam Verma
Description