Bareilly News: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा चलाए जा रहे अपराध रोकथाम अभियान के अंतर्गत की गई। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण और 10 लीटर कच्ची दारू बरामद की है, साथ ही सैकड़ों लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह को 1 जून की रात एक मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम गुलड़िया के जंगल में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अखिल प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह और कांस्टेबल विवेक शर्मा शामिल थे। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से गांव गुलड़िया पहुंचकर जंगल के उस क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया, जहां अवैध शराब बनाई जा रही थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक भट्टी को मौके पर सक्रिय हालत में पकड़ा और वहां मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव गुलड़िया निवासी राजेंद्र पुत्र शिवचरन के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से एक कैन में भरी हुई 10 लीटर कच्ची दारू बरामद की। इसके अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त गैस सिलेंडर, चूल्हा, एल्यूमिनियम का पतीला, लोहे का ड्रम, नल की प्लास्टिक पाइप और पाली एल्यूमिनियम जैसे उपकरण भी बरामद किए गए। अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सैकड़ों लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पूरे मामले में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) एक्स के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई। इसके उपरांत राजेंद्र को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Author: Shivam Verma
Description