Bareilly News: बरेली मीरगंज पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाया जाएगा व अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने कोतवाली मीरगंज का प्रभार संभालने के बाद पहली बार पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहाँ। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने बताया की क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने के लिए सभी चौकी इचांर्ज के साथ बैठक करते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने कहा की थाने पर आने वाले पीड़ित को थाने पर ही उचित न्याय मिले इसको लेकर सभी पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ही पीड़ित को न्याय इंसाफ मिलेगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा। बता दें महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा की महिलाओं की सुरक्षा सरकार के साथ-साथ पुलिस के उच्च अधिकारियों की प्राथमिकता में शामिल है।
मेरी थाना क्षेत्र में कोई ऐसी घटना ना घटे इसको लेकर मेरा पूरा प्रयास रहेगा महिलाओ की सुरक्षा और उनके सम्मान को लेकर थाना मीरगंज पुलिस पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब मजलूम के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और किसी भी बेगुनाह को जेल नहीं भेजा जाएगा और गुनहगार को बक्सा नहीं जाएगा। थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई घटनाओं का खुलासा शीघ्र किया जाएगा
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की और भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
इसे भी पढ़ें – निर्मला सीतारमण की मधुबनी प्रिंट साड़ी का है रामायण काल से नाता, जानिए