Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बरेली » Bareilly News: नाले में गिर गया था बच्चा युवक ने सतर्कता से बचाई जान, पूरी घटना कैमरे में कैद

Bareilly News: नाले में गिर गया था बच्चा युवक ने सतर्कता से बचाई जान, पूरी घटना कैमरे में कैद

Facebook
X
WhatsApp

Bareilly News: एक पल की सतर्कता कैसे किसी की जिंदगी बचा सकती है, इसका बेहतरीन उदाहरण शुक्रवार को मीरगंज कस्बे में देखने को मिला। स्थानीय सर्राफा व्यापारी हर्ष गोस्वामी की सजगता और इंसानियत भरे कदम ने एक मासूम बच्चे की जान बचा ली, जो खेलते-खेलते नाले में गिर गया था। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना मीरगंज थाना रोड स्थित धर्मशाला के पास की है, जहाँ ओ.पी. ज्वैलर्स की दुकान के सामने एक गहरा और खुला नाला है। नाले में नगर का गंदा पानी बहता है और यह क्षेत्र बच्चों के लिए बेहद असुरक्षित है। शुक्रवार दोपहर के समय दो छोटे बच्चे खेलते-खेलते नाले के करीब पहुंच गए। तभी अचानक उनमें से एक बच्चा फिसलकर सीधे गंदे और गहरे नाले में जा गिरा।

बच्चे के गिरते ही उसका साथी घबरा गया और रोने-चिल्लाने लगा। ठीक उसी समय अपनी दुकान पर बैठे हर्ष गोस्वामी ने यह सब देखा। उन्होंने बताया, “जैसे ही मैंने बच्चे को रोते देखा, मुझे अंदेशा हुआ कि कुछ गलत हुआ है। मैं तुरंत दौड़कर बाहर आया और देखा कि एक बच्चा नाले में गिरा हुआ है। मैंने बिना समय गंवाए, जान की परवाह किए बिना, उसे बाहर खींच लिया। भगवान की कृपा से सही समय पर बच्चा बच गया।”

इस घटना ने न केवल एक परिवार को अपार दुःख से बचाया, बल्कि समाज को यह भी सोचने पर मजबूर किया कि क्या हम अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर वाकई सतर्क हैं? हर्ष गोस्वामी का यह साहसी और मानवीय कदम सराहनीय है। उन्होंने न केवल समय पर बच्चे की जान बचाई, बल्कि यह भी दिखा दिया कि इंसानियत अभी भी जिंदा है। स्थानीय लोगों ने भी हर्ष गोस्वामी की खूब तारीफ की।

इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है – क्या माता-पिता अपने बच्चों को अकेले छोड़ने से पहले सुरक्षा के सभी पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं? छोटे बच्चे जिज्ञासु होते हैं और उन्हें खतरे का अंदाजा नहीं होता। ऐसे में अभिभावकों की ज़िम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों की हर गतिविधि पर नज़र रखें, खासकर जब वे घर से बाहर हों।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें