Bareilly News: मीरगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव पैगानगरी में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। गांव में लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर के फुंक जाने और एक अन्य 25 केवीए ट्रांसफार्मर की केबल खराब हो जाने की वजह से पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। इस बिजली संकट ने गांव के लोगों को गर्मी में बेहाल कर दिया।
गर्मी और उमस से तड़प उठे ग्रामीण
गांव के लोगों ने बताया कि तेज गर्मी और उमस के चलते हालत बेहद खराब हो गई है। घरों के पंखे और कूलर बंद होने से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं रातभर छतों और आंगनों में बैठकर जैसे-तैसे रात काटते नजर आए। बिजली न होने की वजह से पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई, जिससे लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल पाया।
मोबाइल चार्जिंग और जरूरी काम भी हुए प्रभावित
बिजली जाने से सिर्फ गर्मी ही नहीं, बल्कि लोगों के कई जरूरी काम भी ठप हो गए। मोबाइल फोन चार्ज न होने से बाहर संपर्क टूट गया, और जिन लोगों के घरों में इनवर्टर भी हैं, वो भी एक-दो घंटे में जवाब दे गए। विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हुई।
शिकायत पर मौके पर पहुंचा बिजली विभाग का स्टाफ
जैसे ही यह समस्या सामने आई, ग्रामीणों ने मीरगंज स्थित जूनियर इंजीनियर कार्यालय में फोन कर तत्काल समाधान की मांग की। शिकायत पर लाइनमैन मौके पर पहुंचे और दोनों ट्रांसफार्मरों की स्थिति का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा और खराब केबल बदली जाएगी।
इस समस्या के चलते गांव वालों में नाराजगी भी देखने को मिली। ग्रामीणों ने ऊर्जा विभाग से मांग की है कि ट्रांसफार्मरों को समय पर बदला जाए और उनका नियमित रखरखाव किया जाए, ताकि बार-बार इस तरह की बिजली आपूर्ति में बाधा न आए।
संवाददाता: लादेन मंसूरी | मीरगंज, बरेली

Author: Shivam Verma
Description