Bareilly News: बरेली जिले के मीरगंज हाईवे पर दिनदहाड़े एक युवक पर दबंगों ने सरेआम लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान और गुस्से में है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर किस तरह से पीड़ित युवक को बेरहमी से पीटते हैं, जबकि राहगीर डरे सहमे दूर से तमाशा देखते रह जाते हैं।
पूरी घटना
रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र के कर्पिया पांडेय गांव निवासी रवि पांडेय नाम के युवक ने पुलिस को बताया कि 11 मई की शाम करीब चार बजे उसे अनमोल गुप्ता (निवासी रिठौरा, थाना हाफिजगंज, बरेली) ने मीरगंज ओवरब्रिज के पास बुलाया था। रवि का कहना है कि बातचीत के दौरान अचानक साहिल उर्फ राजा अंसारी (निवासी रिठौरा) अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और बिना कुछ कहे गाली-गलौज करने लगा।
फिर, बातों-बातों में मामला इतना बढ़ गया कि उन लोगों ने रवि पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में रवि के हाथ में गंभीर चोट आई है। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से निकला और थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
पुलिस की भूमिका
रवि की शिकायत पर मीरगंज कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनमोल गुप्ता, साहिल अंसारी उर्फ राजा अंसारी और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम बना दी गई है और जल्द ही सभी को हिरासत में लेकर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: लादेन मंसूरी, बरेली संवाददाता
Author: Shivam Verma
Description











