Bhool Chuk Maaf Release Date: लंबे विवाद और कानूनी रस्साकशी के बाद राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ (Bhool Chuk Maaf) की नई रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। अब यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसी दिन अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म भी दस्तक देने जा रही है। यानी एक दिलचस्प बॉक्स ऑफिस मुकाबला तय है।
यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब निर्माता दिनेश विजान ने पहले ही 8 मई 2025 को ऐलान कर दिया कि ‘भूल चूक माफ’ अब थिएटर में नहीं, बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। वह भी तय तारीख से महज एक दिन पहले।
इस अचानक बदलाव से PVRInox जैसी बड़ी सिनेमा प्रदर्शनी कंपनियों ने नाराजगी जाहिर की और मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाया। PVRInox ने कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन का हवाला देते हुए 60 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की और कोर्ट से फिल्म की डिजिटल रिलीज पर रोक लगाने की गुहार लगाई।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने अब इस मामले में फिल्म की नई थियेटर रिलीज को मंजूरी दे दी है। ‘भूल चूक माफ’ अब 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही मैडॉक फिल्म्स 15 मई से मार्केटिंग भी स्टार्ट कर देगा।
Bhool Chuk Maaf OTT Release Date
हालांकि, यह फैसला सिर्फ थिएटर रिलीज तक सीमित नहीं है। कोर्ट ने फिल्म की OTT Release पर भी समयसीमा तय की है। आमतौर पर हिंदी फिल्मों की डिजिटल रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज के आठ हफ्तों बाद होती है। लेकिन इस फिल्म के लिए विशेष रूप से दो हफ्तों में यानी 6 जून 2025 को ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की इजाजत दी गई है।
एक बड़ी राहत की बात यह भी है कि मैडॉक फिल्म्स को अब PVRInox को कोई राशि नहीं चुकानी पड़ेगी। क्योंकि बाद में PVRInox ने 60 करोड़ रुपये की हर्जाने की मांग को स्वयं ही वापस ले लिया है। दोनों पक्षों की ओर से इस पर जल्द ही संयुक्त आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।

Author: Shivam Verma
Description