Translate Your Language :

Home » ट्रेंडिंग » Bhumi Pednekar Fashion Style: मल्टीकलर साड़ी मे भूमि का स्टनिंग लुक खूब हो रहा वायरल….

Bhumi Pednekar Fashion Style: मल्टीकलर साड़ी मे भूमि का स्टनिंग लुक खूब हो रहा वायरल….

Facebook
X
WhatsApp

Bhumi Pednekar Fashion Style:

भूमि पेडनेकर न केवल एक अच्छी बॉलीवुड एक्ट्रेस है बल्कि एक्टिंग के साथ साथ भूमि का ड्रेससिंग सेंसे भी काफी लाजवाब है। वो अक्सर बेहतरीन लुक मे दिखाई पड़ती है। पार्टीस से लेकर अवार्ड फंकशन तक भूमि अपने स्टानिंग अंदाज़ से सभी का दिल जीतने के लिए हमेशा तैयार रहती है। उनका ये बेहतरीन ड्रेससिंग सेंस फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है। यही कारण है की भूमि अकसर अपने पहनावे के चलते काफी ज्यादा शुर्खियों मे रहती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन दिनों भूमि अपनी अपकमिंग नई फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी के प्रमोशन में बिजी हैं। और इसी दौरान भूमि का एक कातिलाना लुक सामने आया है जिसमे वो अपनी सुंदरता से चार चाँद लगाती नज़र आ रही है। आइए डालते हैं एक नजर उनके इस शानदार अंदाज पर.

स्टाइल क्वीन भूमि

भूमि अपने ग्लाम्रेस्स अंदाज़ से सभी के लिए स्टाइल क्वीन बन गई है। वही फिल्म भक्षक की एक्ट्रेस भूमि ने एक खास लुक लिया है जिसमे वो किसी कच्ची कैरी से कम नहीं लग रही है। वो अपनी सुंदरता से उसस ड्रेस मे चार चाँद भिखरेती नज़र आ रही है। उन्होने इस लुक मे मल्टीकलर की साड़ी पहनी हुई है और इस लुक मे भूमि बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है। ग्रीन, येलो और पिंक कलर के चेकर्ड प्रिंट वाली यह सिल्क साड़ी भूमि के ऊपर बेहद खूबसूरत लग रही है। खास बात यह थी कि उन्होंने इसे लहंगा स्टाइल में ड्रेप किया था, जिससे उनका लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा था.

भूमि के ब्लाउज ने खींचा ध्यान

भूमि ने जो साड़ी पहनी हुई थी वो तो बेहद खूबसूरत थी ही लेकिन उससे भी ज्यादा खूबसूरत उनकी साड़ी का ब्लाउज था जिसने सबका ध्यान आफ्नै तरफ खीच लिया। उन्होंने ग्रीन कलर का ट्विस्टेड बटरफ्लाई स्टाइल स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जो डीप वी-नेकलाइन के साथ बेहद ग्लैमरस लग रहा था.यह ब्लाउज उनकी साड़ी के मल्टीकलर वाइब को खूबसूरती से कंप्लीमेंट कर रहा था. इस ब्लाउज मे वो हूरों की मल्लिका लग रही थी जिसके बाद से ही फैंस तो जैसे उनके दीवाने ही हो गए है। 

जूलरी और मेकअप ने मचाया धमाल

भूमि की साड़ी और ब्लाउज़ से तो उन्होने सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचा ही लेकिन इस लुक को बेहतरीन बनाने के लिए उन्होने ने अपने लुक मे खास एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया जिससे उनकी साड़ी और भी ज्यादा निखार कर सामने आ रही थी। उन्होने अपने जूलरी को बहुत ध्यान मे रख कर साड़ी के साथ ऐड किया। वही जूलरी के साथ उन्होने सदी को और खूबसूरत बनाने के लिए खास मेकअप ऐड किया। न्होंने ग्रीन स्टोन्स से जड़ा स्टड चोकर नेकलेस पहना, जिसे उन्होंने स्टड ईयररिंग्स, कई स्टाइलिश रिंग्स और मैचिंग ब्रेसलेट के साथ पेयर किया था.

वही दूसरी तरफ मेकअप की बात करे तो भूमि ने बहुत ही खास लुक लेकर फैंस का दिल जीता। उन्होने हल्का ब्रॉन्जर, चीक्स पर टिन्ट, ग्लॉसी लिपस्टिक और न्यूड आईशैडो के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था। अब भूमि का ये खूबसूरत लुक लोगो को बहुत पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनका ये लुक इन दिनों बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस को भूमि का ये कच्ची केरी लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें