Bihar Election : बिहार चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है और सभी दल मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के खातों में ₹10,000 की आर्थिक सहायता भेजी जा रही है, जिससे वे स्वरोजगार शुरू कर सकें।
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लाभार्थी पूर्णिया की पुतुल देवी से संवाद किया। पुतुल देवी ने बताया कि पहले वे लड्डू-बतासे की दुकान चलाती थीं, लेकिन अब सरकार से मिली सहायता से जलेबी और अन्य मिठाइयों का व्यवसाय शुरू करेंगी। इस पर मुस्कुराते हुए पीएम मोदी ने चुटकी ली और कहा, “जलेबी की बात की है पुतुल देवी ने… मालूम है न कि हमारे देश में एक समय जलेबी पर बहुत राजनीति चली थी।” इस बात पर मंच पर ठहाके लगने लगे।
दरअसल, पीएम मोदी का इशारा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की उस घटना की ओर था जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गोहाना की प्रसिद्ध ‘मातूराम हलवाई’ की जलेबियां खिलाई गई थीं और राहुल ने कहा था कि इनका निर्यात होना चाहिए। उस चुनाव में कांग्रेस की शुरुआती बढ़त के बाद कार्यकर्ताओं ने जलेबियां बांटकर जश्न मना लिया था, लेकिन अंत में पार्टी हार गई। इसके बाद से बीजेपी नेता इस घटना को लेकर अक्सर चुटकी लेते रहे हैं।
पीएम मोदी का यह हल्का-फुल्का व्यंग्य न केवल राजनीतिक संदेश दे गया, बल्कि चुनावी माहौल में एक बार फिर “जलेबी राजनीति” को चर्चा में ला दिया है।
