Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा आज सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब जहांगीराबाद हाइवे पर एक CNG कार पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसे के बाद कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए और जलने से उनकी मौत हो गई।
शादी से लौट रहा था परिवार
हादसे का शिकार हुआ परिवार दिल्ली के मालवीय नगर का रहने वाला था। परिवार के मुखिया तनवीर अहमद अपने परिजनों के साथ बदायूं के सहसवान स्थित चमनपुरा में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस दिल्ली लौट रहा था। वापसी के दौरान उनकी कार जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदौक के पास सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई और पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई।
दर्दनाक मंजर – मदद के लिए पुकारते रहे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार में फंसे लोग चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन आसपास कोई तुरंत मदद के लिए नहीं पहुंच पाया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने के लगभग दो घंटे बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह और एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल मौके पर पहुंचे और जली हुई कार से शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मरने वालों की पहचान और घायल की हालत
इस हृदयविदारक हादसे में जुबेर, तंजीम, मोमिना, जैनुल और जेबा उर्फ निदा की मौके पर ही जलने से मौत हो गई। ये सभी मालवीय नगर, दिल्ली के निवासी थे। कार में सवार एक युवती किसी तरह बाहर निकलने में सफल रही, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी मिलने पर एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description