Bulandshahr News: जिले में पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते एक बड़ी गौहत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले ही विफल कर दिया गया। बीती रात खुर्जा देहात क्षेत्र में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक गौकश अय्यूब गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि खुर्जा देहात थाना प्रभारी मोहम्मद असलम और स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी बीती रात गश्त पर थे। गश्त के दौरान ग्राम नगला शेखू बम्बे के पास स्थित एक बाग में मोबाइल की टॉर्च जलती दिखी। संदेह होने पर टीम ने बाग के अंदर जाकर जांच की तो वहां दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए।
पुलिस को आता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान अय्यूब पुत्र बाबू खान, निवासी मोहल्ला शेख साहिबान, थाना खुर्जा नगर, बुलंदशहर के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौकशी की तैयारी में जुटा था अय्यूब
पुलिस ने अय्यूब के कब्जे से एक जिंदा गाय, पशु वध के उपकरण, अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद की है। पूछताछ में सामने आया है कि अय्यूब पर बुलंदशहर जनपद में पहले से ही गौकशी से संबंधित पांच मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि 25 मई 2025 को खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक कार पकड़ी गई थी, जिसमें मीट भरा हुआ मिला था। तभी से पुलिस इस मामले से जुड़े गौकशों की तलाश में जुटी थी, जो अब जाकर मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी की गिरफ्तारी के साथ कुछ हद तक सफल हुई है। फरार हुए दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है और पूरे मामले की छानबीन जारी है।

Author: Shivam Verma
Description