Jhansi News: मोंठ कोतवाली क्षेत्र के खिरिया घाट पर मंगलवार सुबह एक अहम पुलिस कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश भूपेंद्र ग्वाला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की बैटरी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
कैसे हुई मुठभेड़?
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपीआरए डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि 27 मई को मोंठ कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सूचना मिली कि धौरी बाबा मंदिर के आगे खिरिया गांव की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास एक संदिग्ध व्यक्ति जंगल की ओर छिपा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की और संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो भूपेंद्र ग्वाला के बाएं पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या मिला आरोपी के पास?
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चोरी की बैटरी और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल भी चोरी की आशंका में जांच के दायरे में है।
आपराधिक इतिहास
भूपेंद्र ग्वाला पुत्र कन्हैयालाल ग्वाला, निवासी ग्राम ग्वालटोली, थाना प्रेम नगर, झांसी, झांसी जिले का एक कुख्यात अपराधी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह मोंठ कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 48/25 समेत कई गंभीर मामलों में वांछित था। इसके अलावा, रक्सा थाना क्षेत्र में भी वह मुकदमा संख्या 9/25 धारा 313 के तहत वांछित था, जिसमें उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
झांसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों — बबीना, नवाबाद, रक्सा और प्रेम नगर — में भी उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुरानी चोरी की घटना से था संबंध
मामले में पुलिस को एक पुराने चोरी के केस से भी सुराग मिला। 4 मार्च 2025 को जफरुद्दीन पुत्र रुस्तम खान निवासी ग्राम मेवात, थाना जिला जिरका फिरोज मेवात, राजस्थान ने मोंठ कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच के दौरान 26 मार्च को पुलिस ने मनोज अहिरवार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मनोज ने भूपेंद्र ग्वाला का नाम उजागर किया था, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
आगे की कार्रवाई जारी
एसपीआरए डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने के साथ-साथ अन्य घटनाओं में उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है। संभावना है कि आने वाले दिनों में कई मामलों का खुलासा हो सकता है।

Author: Shivam Verma
Description