Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में दबंगों की गुंडई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। डीएम कॉलोनी रोड पर आवास विकास पुलिस चौकी के निकट तीन भाइयों को सरेआम पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केवल शांति भंग की मामूली धारा में कार्रवाई की, जिससे न्याय को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना कैसे घटी?
मिली जानकारी के अनुसार, देवीपुरा प्रथम निवासी सन्नी, निशांत और अनिल 30 मार्च की रात नुमाइश देखकर ई-रिक्शा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पानी की बोतल लेने के दौरान हुई बातचीत को लेकर बाइकों पर सवार कुछ युवकों ने उन पर टोंट कसने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि तीनों भाइयों को बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में सन्नी को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसके सिर पर कई टांके भी लगे हैं।
मूकदर्शक बनी भीड़
घटना के दौरान सड़क पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी हमलावरों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। यही नहीं, मौके पर पहुंची फैंटम पुलिस के सामने भी दबंग खुलेआम पीटते रहे। इस पूरी वारदात की तस्वीरें और वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं।
पीड़ित परिवार के मुताबिक, जब वे घटना का सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने केवल शांति भंग की धारा 151 के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को छोड़ दिया। पीड़ितों का कहना है कि उनके भाई पर जानलेवा हमला किया गया, लेकिन पुलिस सिर्फ इसे मामूली घटना बताकर टाल रही है।
एसएसपी से मिलेंगे पीड़ित
अब पीड़ित परिवार मंगलवार को एसएसपी से मिलकर एफआईआर दर्ज कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगा। इस पूरे मामले पर एएसपी ऋजुल कुमार का कहना है कि “पीड़ित पक्ष को बुलवाया गया है। यदि वे तहरीर देते हैं, तो एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Author: Shivam Verma
Description