Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खुर्जा नगर के निवासी और भाजपा के पूर्व चेयरमैन राजीव बंसल के रिश्तेदार वैदिक बंसल (17) ने गुरुवार रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह वारदात वैदिक ने अपने ही दादा अरविंद बंसल की लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दी।
छत पर जाकर खुद को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, वैदिक बंसल बी-टेक प्रथम सेमेस्टर का छात्र था और अभी-अभी उसने कॉलेज में प्रवेश लिया था। गुरुवार रात वह अपने दादा की पिस्टल लेकर घर की छत पर गया और कनपटी पर गोली मार ली। गोली की तेज आवाज सुनते ही परिजन दौड़कर छत पर पहुंचे तो वैदिक खून से लथपथ मिला। आनन-फानन में परिजन उसे कैलाश हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर में पसरा मातम, पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीओ पूर्णिमा सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आत्महत्या में प्रयुक्त पिस्टल को कब्जे में ले लिया है।
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया, “घटना स्थल की जांच के दौरान अरविंद बंसल की लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली गई है। कनपटी के दोनों ओर गोली के निशान मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि गोली सिर के एक तरफ से घुसकर दूसरी ओर से निकल गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”
संपन्न परिवार, फिर भी बड़ा सवाल
बताया जा रहा है कि वैदिक बंसल, खुर्जा निवासी राहुल बंसल का बेटा था, जो घी का व्यवसाय करते हैं। परिवार आर्थिक और सामाजिक रूप से संपन्न है। ऐसे में वैदिक की आत्महत्या ने सभी को हैरान कर दिया है। परिजन और आसपास के लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं।
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वैदिक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, और मामले की गहराई से जांच जारी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जिससे कुछ और अहम तथ्य सामने आ सकते हैं। वहीं परिजन इस अचानक हुए हादसे से गहरे दुख में डूबे हुए हैं और किसी भी प्रकार की बातचीत से बच रहे हैं।

Author: Shivam Verma
Description